राजस्थान में आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी पर भी कोरोना अटैक, दो विधायकों की मौत, जानिए अब तक कितने मंत्री हुए संक्रमित
राजस्थान में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस घातक बीमारी ने आम लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ ही साथ ही इस बीमारी से माननीय भी नहीं बच पाए हैं। देश में सबसे ज्यादा मंत्री राजस्थान में ही कोरोना की चपेट में आए हैं।;
राजस्थान में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस घातक बीमारी ने आम लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ ही साथ ही इस बीमारी से माननीय भी नहीं बच पाए हैं। देश में सबसे ज्यादा मंत्री राजस्थान में ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
प्रदेश में अब तक विधानसभा के 200 में से भाजपा-कांग्रेस के करीब 40 सदस्यों तक पहुंच चुका है। इनमें से दो विधायकों की मौत भी इस घातक बीमारी की वजह से हो चुकी है। इसके अलावा पूर्व मंत्री व विधायकों में से भी कई की मृत्यु हो चुकी हैं। पहले कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और एक दिन पहले भाजपा की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी की जान चली गई। वे हाल ही नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना की चपेट में आईं थीं।
चुनाव प्रचार के कारण बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमित हुए हैं। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी हाल ही प्रचार के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे। वन मंत्री सुखराम बिश्नोई का अस्पताल में उपचार चल रहा है। विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अभी पूरी तरह कोरोना से ठीक नहीं हो सके हैं। राज्य के तीन पूर्व मंत्री और कुछ विधायक की जान भी जा चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक कैलाश त्रिवेदी - विधायक (सहाड़ा) और किरण माहेश्वरी - विधायक व पूर्व मंत्री (राजसमंद) की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राज्य में अब तक ये मंत्री व विधायक आए कोरोना की चपेट में
सुखराम बिश्नोई, उदयलाल आंजना, रघु शर्मा, प्रतापसिंह खाचरियावास, सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, रफीक खान, हेमाराम चौधरी, राजेन्द्र पारीक, दानिश अबरार, रामलाल जाट, रामनारायण मीणा, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, कैलाश मेघवाल, नरपत सिंह राजवी, मदन दिलावर, कालीचरण सराफ, अभिनेश महर्षि, अशोक लाहोटी, अर्जुलाल जीनगर, हम्मीर सिंह भायल, चन्द्रभान सिंह आक्या और अनिता भदेल सहित कई विधायक आ चुके चपेट में।
केन्द्री मंत्री व सांसद - गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, हनुमान बेनीवाल, किरोड़ीलाल मीणा, राजेन्द्र गहलोत।