राजस्थान में कोरोना बरपा रहा कहर, संकमितों की संख्या एक लाख के पार
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार रात तक एक लाख को पार कर गई जबकि राज्य में इस घातक वायरस से 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ साथ प्रदेश सरकार की नींद उड़ा दी है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार रात तक एक लाख को पार कर गई जबकि राज्य में इस घातक वायरस से 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,669 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,00,705 हो गयी है जिनमें से 16,582 अब भी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजधानी जयपुर में 335 नये संक्रमित सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 101, अलवर में 109, जोधपुर में 280 व कोटा में 152 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात साढे आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और लोगों मौत हुई हैं, जिससे कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1221 हो गयी। उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 297, जोधपुर में 118, बीकानेर में 90,कोटा में 87, अजमेर में 83 व भरतपुर में 73 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
शनिवार को 932 मरीज कोरोना रिकवर हुए और 813 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। राजधानी जयपुर में एक बार फिर सबसे अधिक 335 इसके जोधपुर में 280 और कोटा में 152 संक्रमित मरीज मिले। एक्टिव केस के बात करें तो शनिवार तक प्रदेश में 16 हजार 582 एक्टिव केस हो गए।