Dharmendra Pradhan In Jaipur: जयपुर में गहलोत पर बरसे धर्मेंद्र प्रधान, बोले- 5 सालों में 19 बार पेपर लीक

Dharmendra Pradhan In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है।;

Update: 2023-10-08 12:51 GMT

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है। पार्टी के बड़े नेताओं की राजस्थान (Rajasthan) में लगातार रैली और बैठक जारी है। बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) को सत्ता से बाहर करने के लिए जी जान लगाकर प्रचार में जुट गई है। इसलिए राजस्थान में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी पार्टी के दिग्गज नेताओं को सौंपी गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) आज रविवार को जयपुर (Jaipur) पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने बीजेपी के संगठन की इकाई से साथ बैठक की। इसके बाद प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।

गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना

जयपुर में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इस दौरान गहलोत सरकार की तमाम कमियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में राजस्थान में महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है। गहलोत सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में 19 बार राज्य सरकार की परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने राज्य के किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में किसानों की स्थिति सबसे खराब है। किसान परेशान हो गए हैं। इस बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी

इसके साथ ही बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा अगले 50 दिनों के बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार आने वाली है। गहलोत सरकार ने महिला उत्पीड़न को बढ़ावा, किसानों को धोखा, इसके अलावा राज्य सरकार में कई बार पेपर लीक हुए, इस सरकार ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। प्रधान ने आगे कहा कि राजस्थान की जनता ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार सीएम अशोक गहलोत नेतृत्व वाली दिशाहीन और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

जितना कमल खिलेगा उतना राजस्थान खिलेगा

सोशल मीडिया पर उन्होंने आगे लिखा जयपुर में भाजपा परिवार के साथ संगठनात्मक बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयार हैं। उन्होंने आगे लिखा राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है। प्रधान ने आगे लिखा कि जितना कमल खिलेगा उतना राजस्थान खिलेगा। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में कराई जाएगी जातीय जनगणना, सीएम गहलोत के बयान पर भड़के राठौड़, कहा- ये ध्यान भटकाने की नीति

Tags:    

Similar News