राजस्थान में Earthquake: फतेहपुर और सीकर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वीडियो में देखें कैसे हिली धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, राजस्थान में आज रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।;
राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, राजस्थान में आज रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के झटके का वीडियो वायरल हो रहा है।
#sikar : भूकंप का केंद्र सीकर रहा, 3.8 तीव्रता रही.सुबह 8:02 बजे आए भूकंप के झटका धरती हिलने से लोग घबराकर घरों से बाहर आए.#earthquake #Rajasthan
— अल्लड़ पत्रकार (@Rajesh__Jamaal) February 18, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि आज सुबह करीब 8.01 बजे राजस्थान के जयपुर से 92 किमी उत्तर पश्चिम में 3.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
#sikar : भूकंप का केंद्र सीकर रहा, 3.8 तीव्रता रही.सुबह 8:02 बजे आए भूकंप के झटका सीसीटीवी में कैद हुआ.धरती हिलने से लोग घबराकर घरों से बाहर आए.#earthquake #Jaipur #Rajasthan @NCS_Earthquake @QuakesToday @SkymetWeather @IMDJaipur pic.twitter.com/Daub7flMnd
— सूर्यरेखा (@suryarekha_in) February 18, 2022