अजमेर के उर्स में हंगामा, खादिम और जायरीन के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो
अजमेर दरगाह में 811वें उर्स के दौरान बीती रात जमकर मारपीट और मारपीट हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।;
राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Ajmer Dargah) में 811वें उर्स के दौरान बीती रात जमकर मारपीट और मारपीट हुई। ये भिड़ंत खादिम और जायरीन के बीच हुई। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। बताया जा रहा है कि जायरीन ने विवादित नारे लगाए, जिससे यह देखकर कुछ खादिम को गुस्सा आ गया। और देखेत ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि अजमेर दरगाह में जायरीनों द्वारा विवादित नारे लगाए गए थे। जायरीन के विवादित नारे सुनकर कुछ खादिम भड़क गए। इसके बाद इसके बाद दरगाह परिसर में जन्नती दरवाजा के पास नारेबाजी कर रहे लोगों की खादिमों ने पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी (Dargah station in-charge Amar Singh Bhati) ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि झड़प में बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम शामिल थे। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। खादिम की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने विवादित नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।