ऑनलाइन बेच रहे था गांजा, होम डिलीवरी करते पुलिस ने दबोचा

राजस्थान में एक अनोखा वाकिया सामने आया है। यहां ऑनलाइन गांजा बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाइन गांजे की तस्करी का मामला सामने आते ही पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है।;

Update: 2020-07-19 09:16 GMT

जयपुर। राजस्थान में एक अनोखा वाकिया सामने आया है। यहां ऑनलाइन गांजा बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाइन गांजे की तस्करी का मामला सामने आते ही पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है। मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। पुलिस का दावा है कि मामले में बीकॉम फाइनल ईयर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सेलिंग साइट अमेजॉन पर अपनी एक वेबसाइट बनाकर आरोपी गांजे की होम डिलीवरी करवाता था। गांजे की होम डिलीवरी करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर इसे ऑनलाइन बेचता था। आरोपी के पास से 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर और तफ्तीश में लग गई है। इस मामले में और लोगों के शामिल होने की भी आशंका जता रही है।

ऑपरेशन क्लीन स्वीम के तहत की कार्रवाई

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू से 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है, जो जयपुर के एक नामी कॉलेज में पढ़ाई करता है। आरोपी अभिषेक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अमेजॉन पर वीड के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट बना रखी है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन गांजे के आर्डर लेकर होम डिलीवरी की सुविधा देता है। पढ़ाई करते जल्द ही ज्यादा पैसा कमाने के लिए आरोपी ने ये रास्ता चुना।

Tags:    

Similar News