राजस्थान में राजनीतिक संकट और गरमाया, गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर लगाया आरोप, ऊपरी दबाव के कारण सत्र बुलाने की नहीं दे रहे अनुमति
राजस्थान में जारी सियासी संकट और भी गरमाता जा रहा है। शुक्रवार को हाईकोर्ट के फैसले के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर प्रेस कॉन्फ्रेस करके आरोप लगाया कि ऊपरी दबाव के कारण राज्यपाल सत्र नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट गुट के विधायक वापसी करना चाहते हैं मगर उन पर दबाव डाला जा रहा है। उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है।;
जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी संकट और भी गरमाता जा रहा है। शुक्रवार को हाईकोर्ट के फैसले के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्य में जारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद के बीच अब सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के जरिए बहुमत साबित करना चाहती है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। पर अभी तक राज्यपाल के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर प्रेस कॉन्फ्रेस करके आरोप लगाया कि ऊपरी दबाव के कारण राज्यपाल सत्र नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट गुट के विधायक वापसी करना चाहते हैं मगर उन पर दबाव डाला जा रहा है। उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है।
भाजपा पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए केन्द्र सरकार निचले स्तर पर जाकर राजनीति कर रही है। आयकर, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई के छापे मारे जा रहे हैं। ऐसा नंगा नाच देश के अंदर कभी नहीं देखा जो आज देखने को मिल रहा है। सीएम ने राज्यपाल आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम लोग सोमवार से विधानसभा शुरू करना चाहते हैं, वहां दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। हमारे पास स्पष्ट बहुमत है, हमें कोई दिक्कत नहीं है। चिंता हमें होनी चाहिए सरकार हम चला रहे हैं, परेशान वो हो रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों जब से राजस्थान में सियासी संकट गरमाया हुआ है तब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन बार राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर चुके हैं।