Police Station से ही लड़की को परिवार ने किया किडनैप, चिल्लाता रहा पति-देखती रही पुलिस, देखें Video

राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा पुलिस स्टेशन के भीतर से ही एक युवती का उसके परिवार वालों ने अपहरण कर लिया। परिवार वाले युवती की लव मैरिज से खफा थे।;

Update: 2022-10-18 06:18 GMT

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में बिलाड़ा थाने (Bilara Police Station) के बाहर एक फिल्मी सीन जैसी वारदात हुई है। बेटी की लव मैरिज (love marriage) से खफा परिजन उसे थाने में से ही किडनैप (kidnap) कर के ले गए। युवती का पति और पुलिस सब देखती ही रह गए। लड़की ने कुछ समय पहले घर वालों की मर्जी के खिलाफ भागकर लव मैरिज कर ली थी। परिवार वालों ने तब लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। उसी मामले में लड़की अपने बयान दर्ज कराने पति के साथ थाने आई थी। हालांकि देर रात परिजन लड़की को हाईवे पर छोड़ गए। किडनैपिंग करते समय का किसी ने वीडियो (Video Viral) बना लिया, जोकि सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। 

लव मैरिज से नाराज थे घरवाले

मिली जानकरी के मुताबिक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाने का है। बिलाड़ा की रहने वाली गुड्डी ने कुछ दिनों पहले जैतारण तहसील के पाटवा गांव के रहने वाले आनंद नाम के युवक से लव मैरिज कर ली थी। गुड्डी ने ये शादी घर वालों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर की थी। उस समय गुड्डी के परिजनों ने गुड्डी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। बाद में जब घर वालों को गुड्डी की शादी के बारे में पता चला तो आनंद के मजदूर होने के कारण उन्होंने शादी को स्वीकार नहीं किया और गुड्डी से खफा हो गए।

थाने से ही उठा लिया लड़की को

इसी बीच गुड्डी के घर वालों को पता चला कि रविवार को गुड्डी अपने वकील और पति के साथ थाने में दर्ज मुकदमे में अपने बयान दर्ज कराने आने वाली है। रविवार को गुड्डी के परिजन पहले से ही थाने में मौजूद थे। जैसे ही गुड्डी अपने पति और वकील के साथ थाने में आई, उसके घरवालों ने उसे पकड़ के कार में बिठाया और तेज स्पीड से कार को थाने भगा ले गए। गुड्डी का पति और पुलिस मूकदर्शक बनकर उन्हें देखते रह गए। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन कार हाथ नहीं लगी। हालांकि देर रात गुड्डी के घरवाले उसे सकुशल हाईवे पर छोड़ गए।

चार साल पहले हुई थी लड़के से लड़की की मुलाकात

आनंद ग्रेनाइट पत्थर की फिटिंग का काम करता है। चार साल पहले बिलाड़ा कस्बे में एक साइट पर काम करने के दौरान ही उसकी मुलाकात गुड्‌डी से हुई थी। गुड्‌डी तब उम्र तब 15 साल थी और आनंद 23 साल का था। काम के दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला शुरू हो गया। इसके बाद गुड्डी परिवार से छुप-छुपकर आनंद से मिलती रही, लेकिन नाबालिग होने के कारण शादी नहीं की। इसी बीच 18 साल की उम्र पार करने के बाद बीते 12 अक्टूबर को गुड्‌डी और आनंद ने घर से भागकर जैतारण में शादी कर ली।  

Tags:    

Similar News