Rajasthan Elections: कोटा में गहलोत सरकार पर बरसे नड्डा, बोले- रोजाना राज्य में 17 बलात्कार के मामले दर्ज

JP Nadda in Kota: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के कोटा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोटा संभाग सहित हाड़ौती क्षेत्र की 17 सीटों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।;

Update: 2023-10-18 12:45 GMT

JP Nadda in Kota: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी के नेता लगातार राज्य में रैली कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने का गुरु मंत्र दे रहे हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के कोटा पहुंचे हैं। वहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना। नड्डा ने राज्य में महिला सुरक्षा, युवाओं और किसानों के मुद्दे पर सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा है।

नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कोटा में आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है। राजस्थान की जनता ने अखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई इस सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी भूमि है जहां 15,000 से ज्यादा नाबालिग रेप के मामले सामने आए हैं, प्रतिदिन 17 बलात्कार के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अकेले राजस्थान में 22% रेप हो रहे हैं। नड्डा ने कहा कि क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट बताती है कि महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है।

महिलाओं, किसानों और युवाओं का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा 

जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों और युवाओं के साथ विश्वासघात बढ़ रहा है। लोगों ने इस सरकार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला अफाजई करते हुए कहा कि जो जोश मैं अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं, वो स्पष्ट रूप से बता रहा है कि राजस्थान की जनता ने भाजपा के प्रति अपना मन बना लिया है। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष नड्डा संभाग के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कोटा संभाग सहित हाड़ौती क्षेत्र की 17 सीटों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि बीजेपी भी कांग्रेस पार्टी की तरह जीतने वाले कैंडिडेट पर इस बार दांव लगाना चाहती है। इसलिए लगातार मंथन पे मंथन कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War Live: बाइडेन से नेतन्याहू की मुलाकात, बोले- गाजा अस्पताल में विस्फोट के लिए हमास जिम्मेदार

Tags:    

Similar News