दुनिया के टॉप ज्योतिषियों से भविष्य जानने का मौका, 1500 से ज्यादा ज्योतिष देंगे भविष्य का ज्ञान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया भर के ज्योतिषाचार्य रविवार को जुटेंगे। यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में 20 नवंबर को ज्योतिष महासभा का आयोजन किया जाएगा।;
देशवासियों के पास दुनिया के टॉप ज्योतिषियों से भविष्य जानने का मौका है। पहली बार जयपुर में दुनिया भर के ज्योतिष बड़ी संख्या में जुटेंगे। इनसे लोग अपने भविष्य के बारे में जान सकेंगे और कुंडली दिखा सकेंगे। इसके साथ ही रत्न का महत्व समझ सकेंगे और उन्हें धारण भी कर सकेंगे। साथ ही, ज्योतिष में करियर के विकल्पों पर भी परामर्श ले सकेंगे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया भर के ज्योतिषाचार्य रविवार को जुटेंगे। बिड़ला ऑडिटोरियम में 20 नवंबर को ज्योतिष महासभा का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (दिल्ली), फ्यूचर पॉइंट व कात्यायनी ज्योतिष केन्द्र (मुंबई), इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेज रिसर्च सेंटर और शिवम एस्ट्रोलॉजी स्टडी के ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। इस महामंच पर देश-विदेश के करिब 1500 से ज्यादा ज्योतिष जुटेंगे। यह ज्योतिष रत्नमय महोत्सव जयपुर में पहली बार आयोजित हुआ है। खास बात यह है कि 12 घंटे ज्योतिष पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में क्या खास होगा
इस आयोजन में देश की सबसे छोटी ज्योतिष भाग लेगीं और अपना अनुभव साझा करेंगी। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में देश भर के ज्योतिष एक मंच पर इक्कट्ठा होकर लोगों का ज्ञान बढ़ाएंगे। शो के लिए अमेरिका और लंदन से ज्योतिषों को आमंत्रित किया गया है। इस महोत्सव के आयोजक आशीष लोहिया ने बताया कि इसमें ज्योतिष, रत्न और फलित ज्योतिष पर चर्चा होगी। महोत्सव में आने वाले अतिथियों के लिए नि:शुल्क कुंडली बनाने और परामर्श का मौका होगा। महोत्सव के दौरान वैवाहिक जीवन को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में तीन टॉक शो होंगे, जिसमें रत्न का महत्व, कॅरियर के बारे में और अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
देश के कई शहरों से आएंगे ज्योतिषी
गुरु जयंत पांडे और अरुण बंसल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इवेंट में कुंडली विश्लेषण के लिए ज्योतिषी के विधिवत अध्ययन करने वाले तकनीकी रूप से सक्षम अनुभवी ज्योतिषी होंगे। बता दें कि कार्यक्रम में चेन्नई, बेंगलुरु, गुजरात, बिहार, पंजाब, दिल्ली, मुंबई और कई बड़े शहरों के ज्योतिष शिरकत करेंगे।