मेडिकल की पढ़ाई करने आयी बेटी का फोन रहता था बिजी, पिता के डांटने पर हॉस्टल छोड़कर भागी
पिता के कॉल डिटेल की जानकारी निकलवाने की बात सुनकर हॉस्टल से सिम तोड़कर बेटी भाग गई। लड़की बिहार से मेडिकल पढ़ने कोटा पढ़ने आई थी।;
राजस्थान के कोटा से अजीब मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा मेडिकल की पढ़ाई करने कोटा आई थी। जब भी उसके पिता फोन करते वह हमेशा फोन पर बिजी रहती थी। पिता के पूछे जाने पर झूठ बोलती थी। इस बात पर पिता ने कॉल डिटेल निकलवाने की बात कही तो लड़की अपने चाचा की बेटी के साथ हॉस्टल ही छोड़कर भाग गई।
सूचना मिलने पर हॉस्टल संचालक ने विज्ञान नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। बाद में परिवार वालों को सूचना दी। छात्रा के पिता राजस्थान के रेलवे में अधिकारी है। जब बेटी के गुमशुदा होने की बात पता चली तो उन्होंने राजस्थान के रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से संपर्क कर बेटी के गुमशुदा होने की सूचना दी। सूचना पाकर अगले दिन छात्रा को अजमेर जीआरपी ने पकड़ कर कोटा पुलिस को सौंपा। कोटा पुलिस ने लड़की को बालिका गृह में अस्थाई रूप से रखा है।
बाल कल्याण समिति रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया कि बिहार से कोटा पढ़ने आई दोनों छात्रा 6 महीने पहले विज्ञान नगर इलाके के हॉस्टल में रहने आई थी। ये दोनों छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई करने यहां आई थीं उन्होंने कहा कि एक छात्रा के पिता राजस्थान के रेलवे के अधिकारी है, वही दूसरे की मां रेलवे में काम करती है। दोनों छात्राओं पूछताछ के दौरान पता चला है की अब वह अपने घर बिहार जाना चाहती थी। दोनों छात्रा 26 नवंबर शाम 5 बजे बिना बताए दोनों हॉस्टल से निकल गई थी। छात्राओं के 164 के बयान पर संरक्षण की आवश्यकता होने पर दोनों को अस्थाई आश्रय (शेल्टर) में भेजा है।