पेट्रोल पंप के निकट एलपीजी टैंकर में लगी आग, एक की दर्दनाक मौत, नौ अन्य झुलसे
राजस्थान के अजमेर जिले के आदर्शनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट एक एलपीजी टैंकर में आग लग गई, जिससे इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग झुलस गए।;
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के आदर्शनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां आदर्शनगर पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट एक एलपीजी टैंकर में आग लग गई, जिससे इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग झुलस गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। यह आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर दूर तक फैल गईं और हर तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शब्बीर खान के रूप में की गई है। वहीं इस घटना के बाद कई नेता पीड़ितों से मिलने पहुंचे। भाजपा नेता वासुदेव देवनानी और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित घायलों से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि आर्दशनगर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर घटना उस समय घटित हुई जब एक एलपीजी टैंकर पंप के भंडारण में पंप कर्मियों की निगरानी में गैस भर रहा था कि अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग झुलस गये। उन्होंने बताया कि झुलसे लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि झुलसे लोग जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचारत है। भाजपा नेता वासुदेव देवनानी और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित घायलों से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।