राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य बनी कुमार विश्वास की पत्नी

राजस्थान सरकार ने कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाने का फैसला किया है। हालांकि इस नियुक्ति को राजनीतिक ढंग से भी देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और कुमार विश्वास के बीच कोई नई खिचड़ी पक रही है।;

Update: 2020-10-14 15:35 GMT

राजस्थान सरकार ने कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाने का फैसला किया है। हालांकि इस नियुक्ति को राजनीतिक ढंग से भी देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और कुमार विश्वास के बीच कोई नई खिचड़ी पक रही है।

अजमेर की रहने वाली हैं मंजू शर्मा

जानकारी के लिए बता दें कि मंजू शर्मा राजस्थान के अजमेरी की हैं। राजस्थान में ही प्रोफेसर की नौकरी के दौरान वो कुमार विश्वास से मिली थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। बता दें कि मंजू शर्मा की नियुक्ति को इस वजह से भी राजनीतिक रुप से देखा जा रहा है, क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्तियों पर हमेंशा ही सवाल खड़े होते हैं। ऐसा माना जाता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्तियों में राजनीति शामिल होती है।

डॉ भूपेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉक्टर भूपेंद्र सिंह को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष घोषित किया गया है। बता दें कि उन्हें यह पद वीआरएस लेने के बाद मिला है। उन्होंने 8 महीने पहले वीआरएस के लिए आवेदन भेजा था। राज्य सरकार ने उनके वीआरएस को स्वीकार करते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त कर दिया है।

Tags:    

Similar News