राजस्थान कांग्रेस के ये नेता आए कोरोना की चपेट में, आठ विधायक भी हैं शामिल

1 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक कांग्रेस के दो दर्जन से ज्यादा नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8 राजस्थान कांग्रेस के विधायक हैं।;

Update: 2021-04-23 08:54 GMT

जयपुर। पूरे देश को अपनी चपेट में लेता जा रहा कोरोना वायरस घातक होता जा रहा है। इस बीमारी ने आम लोगों की तो परेशानी बढ़ाई ही हुई है साथ ही नेताओं पर भी इस बीमारी ने चपेट में ले लिया है। बीते साल जब कोरोना की प्रथम लहर में जहां देशभर में कांग्रेस के 40 से ज्यादा नेता कोरोना की चपेट में आए थे तो वहीं दूसरी लहर में भी कांग्रेस के नेता इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीते 1 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक कांग्रेस के दो दर्जन से ज्यादा नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8 राजस्थान कांग्रेस के विधायक हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा राजस्थान की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे हो रतन लाल जाट (Ratan Lal Jaat) और भाजपा के भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया (Subhash Bahediya) भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

राजस्थान कांग्रेस के इन नेताओं को हुआ कोरोना

बीते 1 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक राजस्थान कांग्रेस के 10 नेता अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक पूर्व मंत्री 8 विधायक और एक कांग्रेस सरकार में आयोग की चेयरमैन है। राजस्थान कांग्रेस के जो विधायक कोरोना की चपेट में आए हैं उनमें राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, विधायक अमीन कागजी, कृष्णा पूनिया, दीपेंद्र सिंह शेखावत, पीआर मीणा, रामनिवास गावड़िया, पानाचंद मेघवाल और नरेंद्र बुढ़ानिया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोपाल बाहेती और बाल आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News