Mausam ki Jankari : राजस्थान में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी, जैसलमेर में तापमान माइनस 1.5 डिग्री लुढ़का

राजस्थान में भयानक ठंड का असर दिखने लगा है। प्रदेश में ठंड के प्रकोप से लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे आने पर ये अलर्ट जारी किया जाता है।;

Update: 2020-12-18 08:48 GMT

जयपुर। राजस्थान में भयानक ठंड का असर दिखने लगा है। प्रदेश में ठंड के प्रकोप से लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे आने पर ये अलर्ट जारी किया जाता है। राजस्थान में जैसलमेर के चांदन इलाके में बीती रात टेंपरेचर माइनस (-)1.5 डिग्री रह गया। कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के कई इलाकों में भी टेंपरेचर माइनस में जाने से वहां बर्फ जमने लगी है। ऐसे में कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

आने वाले दिनों और सताएगी सर्दी

जैसलमेर के चांदन इलाके में रात का तापमान माउंट आबू से भी नीचे चला गया। चांदन में माइनस 1.5 डिग्री और माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 20 शहरों में मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री और 8 जगहों पर 4 डिग्री से कम रह गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मैदानी इलाके में सीकर सबसे ठंडा

इससे पहले गुरुवार को भी सीकर देश के मैदानी इलाकों में सबसे सर्द रहा। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को ही सीकर का तापमान जमाव बिंदू के नीचे पहुंचकर न्यूनतम 0.5 डिग्री दर्ज हुआ। रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक हवाओं की दिशा और रफ्तार में कम नहीं होगी। जिससे तेज सर्दी रहेगी।

Tags:    

Similar News