राजस्थान में छात्रों ने गैंग बनाकर की ऑनलाइन ठगी, एक करोड़ से अधिक का लगाया चूना

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में MBBS छात्र ने स्टूडेंट गैंग बनाकर एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी की। पुलिस को जानकारी मिलते ही गैंग में शामिल सात आरोपी छात्रों को पकड़ लिया। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2023-06-06 11:29 GMT

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) से संबंधित बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। खास बात है कि इस गिरोह को चलाने वाला एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है, वहीं गिरोह के अन्य आरोपी स्नातक पास हैं। खास बात है कि इन आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी करने की जो वजह बताई है, उससे पुलिसकर्मी भी सकते में हैं। 

Also Read : राजस्थान के धौलपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा, एक की मौत

मीडिया रिपोर्ट (media report) के मुताबिक इन छात्रों पर आरोप है कि वे लोगों को इंस्टाग्राम (Instagram) से मोटे पैसे की कमाई का लालच देकर ठगने का काम किया करते थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग लोगों से 31 बैंक खातों में एक करोड़ से भी अधिक राशि ठग ली। लोग जब इन आरोपियों से संपर्क कर मुनाफे की बात करने का प्रयास करते तो उनके स्विच ऑफ मिलते या तो उन्हें बहला दिया जाता कि जल्द मुनाफा मिल जाएगा। संबंधित पुलिस का कहना है कि इन छात्रों की पढ़ाई और परिवार को देखकर लगता नहीं कि वो ऑनलाइन ठगी जैसा क्राइम कर सकते हैं। बहरहाल, इन आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े कई अन्य बड़े गिरोह या खुलासा होने की उम्मीद है।

छोटे लालच से बड़ी ठगी

ठगी को लेकर दीपक शर्मा ने 2 मई को एसओजी में शिकायत दर्ज कराई थी। ठगी के शिकार हुए दीपक शर्मा ने बताया कि ठगों द्वारा वॉट्सएप (whatsapp) पर मैसेज भेजा जाता था और उन्हें सोशल मीडिया (social media) से रोजाना 3 से 5 हजार रुपये तक कमाने का झांसा दिया जाता था। साथ ही इसमें इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलो करने और फिर उनका वीडियो पोस्ट लाइक करने के साथ स्क्रीन शॉट डालने को कहा जाता था। ठगों द्वारा एक लाइक पर 50 से 100 रुपये देने का लालच भी लोगों को दिया जाता था, साथ ही लोगों से ग्रुप में शेयर कर संख्या बढ़ाने को भी कहा जाता था। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे ठगों से बेहद सतर्क रहें।   

Tags:    

Similar News