हथियारों की नौक पर बदमाशों ने गुरुद्वारे में जमकर किया बवाल, फिर चोरी कर ली ये चीज
श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना इलाके में मंगलवार रात बदमाशों ने जमकर बवाल काटा। यहां चूनावढ़ थाना इलाके में बदमाशों ने 11 जी छोटी गुरुद्वारे में हथियारों के बल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मंगलवार रात करीब करीब डेढ़ बजे दर्जन भर बदमाश हथियारों की नोक पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब लेकर फरार हो गए।;
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना इलाके में मंगलवार रात बदमाशों ने जमकर बवाल काटा। यहां चूनावढ़ थाना इलाके में बदमाशों ने 11 जी छोटी गुरुद्वारे में हथियारों के बल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मंगलवार रात करीब करीब डेढ़ बजे दर्जन भर बदमाश हथियारों की नोक पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं हथियारबंद बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य लोगों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। भागते समय बदमाशों ने गुरुद्वारे परिसर की सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
इलाके में तनाव का माहौल
देर रात कर्फ्यू के दौरान हुए इस बवाल से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। बता दें गुरुद्वारे में पहले ही विवाद चल रहा है। इस बीच हुई इस घटना ने और तनाव पैदा कर दिया है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस इस घटना के बाद से आस पास के इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि श्रीगंगानगर पुलिस ने करीब एक दर्जन बदमाशों को डिटेन कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। वहीं अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है। 11 जी छोटी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधन के सदस्यों ने चूनावढ़ थाने में पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।