Rajasthan: जैसलमेर के पोखरण में सेना की 3 मिसाइलें मिसफायर, पास के खेत में गिरा मलबा, जांच के आदेश

राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीन मिसाइलें मिसफायर हो गई और आसमान में ही फट गईं। उसका मलबा अलग-अलग जगह पर गिर गया। किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है।;

Update: 2023-03-25 02:57 GMT

राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को भारतीय सेना की एक ईकाई द्वारा सैन्य अभ्यास चल रहा था। इस दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइलें मिसफायर होने की वजह से जैसलमेर में ही अलग-अलग जगहों पर गिर गई। ये मिसाइलें जिस जगह पर गिरीं हैं, वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। सेना को मिसफायर हुई तीन मिसाइलों में से दो का मलबा मिल चुका है और तीसरे की तलाश जारी है।

इन जगहों पर मिला मिसाइलों का मलबा

तीनों ही मिाइल मिसफायर हो गईं, जिसकी वजह से वह आसमान में ही फट गई और इसके बाद इनका मलबा अलग-अलग जाकर मिला। मिसफायर हुई मिसाइल में से एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर अजासर गांव के पास एक खेत में पाया गया। वहीं, दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याय गांव से दूर सुनसान इलाके में जाकर मिला। इस घटना में किसी भी सैन्यकर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसी के साथ ही अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

इससे पहले भी हुई ऐसी घटना

ब्रह्मोस मिसाइल के गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में दागे जाने के एक साल से अधिक समय बाद यह घटना हुई। इससे पहले 9 मार्च 2022 को एक मिसाइल गलती से फायर हो गई थी। इस घटना के लिए भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया। केंद्र सरकार ने मामले में कार्रवाई की और भारतीय वायु सेना के तीन अधिकारियों को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को इस घटना के बारे में सूचित किया और कहा कि इस तरह के सिस्टम के संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है।  

Tags:    

Similar News