Omicron Cases: राजस्थान के जयपुर में मिले ओमिक्रॉन के 4 और नये मरीज, एक विदेशी भी शामिल, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
कोरोना के बाद राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को यहां ओमिक्रॉन के 4 और नये केस सामने आये हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।;
दुनिया में अमेरिका, ब्रिटेन समेत दूसरे देशों में तबाही मचाने के साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने (Omicron Cases) भारत के अलग अलग प्रदेशों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। अब तक देश में ओमिक्रॉन के करीब 229 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें राजस्थान के जयपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इसकी वजह बुधवार को यहां ओमिक्रॉन संक्रमित 4 नये मरीजों (Omicron New Cases in Rajasthan) को मिलना है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में उथल पुथल मची हुई है। इन ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। संक्रमित मरीजों में एक विदेशी भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि जीनोम सीक्वेंस में चार लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन को यहां उपचार के लिए विशेष आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि एक विदेशी नागारिक को उपचार के दिल्ली रेफर किया गया है। इसके साथ ही भंडारी ने कहा कि इन रोगियों में संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं है और न ही उनका यात्रा का कोई इतिहास है। बता दें कि मंगलवार शाम तक 21 नए संक्रमितों के साथ राज्य में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 217 थी। राज्य में कोरोना के इस घातक संक्रमण से अब तक 8961 लोगों की मौत हो चुकी है।
अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग, सरकार ने शुरू किये इंतजाम
वहीं कोरोना की दूसरी लहर में राजस्थान सबसे प्रभावित प्रदेशों में से एक था। इस बार ऐसी नौबत न आये। इसके लिए गहलोत सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। सीएम गहलोत ने ओमिक्रॉन संक्रमण से निपटने के लिए सभी तरह के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के लिए सभी जिलों में अलग से वॉर्ड तैयार किये गये हैं। इसके साथ ही टेस्टिंग कराने का काम भी शुरू किया गया है।