उदयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही : कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद हवाई यात्रा कर भागा दिल्ली निवासी, यात्री व एयरलाइंस पर केस दर्ज
दयपुर एयरपोर्ट से एक बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक दिल्ली निवासी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी हवाई यात्रा कर भाग निकला। इस घटना के बाद प्रशासन में हलचल तेज हो गई और मामले ने तूल पकड़ लिया।;
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कोरोना वारस (Corona Virus) का प्रकोप सबसे ज्यादा है। विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल लेकसिटी उदयपुर (Lake city Udaipur) में कोरोना वायरस को हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यही वजह है कि उदयपुर राजस्थान का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं इस भयावह स्थिति में भी उदयपुर एयरपोर्ट (Udaipur Airport) से एक बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक दिल्ली निवासी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी हवाई यात्रा कर भाग निकला। इस घटना के बाद प्रशासन में हलचल तेज हो गई और मामले ने तूल पकड़ लिया।
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार उदयपुर एयरपोर्ट पर जांच में पॉजीटिव पाए जाने और इसके बावजूद बिना किसी सूचना के पुनः हवाई यात्रा कर भाग जाने के एक प्रकरण में दिल्ली निवासी इशांक सुनेजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एडीएम (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये नियुक्त प्रभारी ने डबोक थाने पर यह एफआईआर दर्ज करवाई है।
यह है पूरा मामला
एडीएम बुनकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला कलक्टर के आदेशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। तीन दिन पहले 10 अप्रेल को उदयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान दिल्ली निवासी इशांक के पास कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी। इस पर उनका कोविड-19 जांच के लिये सैंपल लिया गया और 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था।
12 घंटे का लगा है नाइट कर्फ्यू
झीलों की नगरी में तेजी से फैलते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन अब पूरी सख्ती बरतने लगा गया है. उदयपुर में मंगलवार को 729 नये पॉजिटिव केस आये हैं. उदयपुर राजस्थान का एकमात्र ऐसा शहर है जहां 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगा हुआ है. यहां शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू है.