थाना परिसर में व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
जिले के पोकरण थाना परिसर में एक युवक ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर कथित रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया। हादसे में बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।;
जैसलमेर। जिले के पोकरण थाना परिसर में एक युवक ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर कथित रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया। हादसे में बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि रामदेवरा थाना क्षेत्र निवासी गिरधारी राम भील (30) उसके खेत मे बने टांके को तोड़े जाने से मानसिक रूप से परेशान था। पोकरण के सर्किल अधिकारी मोटाराम ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत झुलसे भील को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रामदेवरा थाना क्षेत्र निवासी भील द्वारा दिये गये बयान के अनुसार स्थानीय सरपंच के साथ कुछ विवाद के चलते उसके खेत में बने पानी के टांकें को तोड दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि भील आज उपखंड कार्यालय गया था लेकिन रविवार को कार्यालय बंद होने पर वह थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा जहां थाना परिसर में स्वयं को आग लगा ली। उन्होंने बताया कि उसके बयान के आधार पर स्थानीय सरपंच और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोकरण थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भील ने शोर मचाते हुए थाना परिसर में प्रवेश किया। जब तक पुलिस कर्मी मामले को समझ पाते उसने माचिस निकाल पर खुद को आग लगा ली।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई, खेतसिंह भाटी अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना के बाद अन्य लोगों की अस्पताल में भीड़ लग गई। शाम पांच बजे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयसिंह भी पोकरण पहुंचे तथा झुलसे व्यक्ति के बयान लिए। सूचना पर तहसीलदार बंटी राजपूत भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।