PM Modi के आरोपों पर सचिन पायलट का पलटवार, बोले- वे मेरी चिंता छोड़ दें

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज से प्रचार-प्रसार थम गया। आज आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने जमकर जनसभा और रैलियां की। इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली।;

Update: 2023-11-23 12:54 GMT

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का आज गुरुवार को आखिरी दिन था। आज आखिरी दिन प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जमकर रैलियां और जनसभा कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोपों की बौछार की, तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो कर मतदाओं को लुभाने की पूरी कोशिश की। इस बीच राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने पीएम मोदी और बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है।

सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाचार एजेंसी से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है। हमारे यहां कभी चुनाव जीतने से पहले मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की जाती, भाजपा हमेशा पहले ही CM उम्मीदवार का ऐलान कर चुनाव लड़ती है, वे इस बार ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?

मेरी चिंता छोड़ दे बीजेपी- पायलट

कांग्रेस नेता पायलट ने आगे कहा कि भाजपा के पास अपनी रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिए कुछ नहीं है और राजस्थान BJP का बिखराव जग जाहिर है इसलिए वे ध्यान भटकाते हैं। मैंने पहले भी कहा है वे मेरी चिंता छोड़ दें, मेरी चिंता करने के लिए मेरी पार्टी और मेरी जनता है।

पीएम ने कांग्रेस पर लगाए थे राजेश पायलट का अपमान का आरोप

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'राजेश पायलट ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को, कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश को तो सजा दी और अब उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में पड़े हुए हैं। हालांकि, पीएम मोदी के इस को बयान सचिन पायलट ने गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी का बयान तथ्यों से परे हैं।

पीएम मोदी ने फिर राजेश पायलट का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा

इस बीच पीएम मोदी ने आज फिर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है। राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है, प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने फौजियों को सिर्फ धोखा दिया। 'वन रैंक वन पेंशन' को लटकाए रखा। अब इस बीच सचिन पायलट ने फिर से इस पर बयान दिया है। बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया जनता को भड़काने का आरोप, शाह बोले- सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी

Tags:    

Similar News