Rajasthan Crisis: सचिन पायलट के समर्थन में आई प्रिया दत्त, कहा मैं नहीं मानती महत्वाकांक्षी होना गलत है
Rajasthan Crisis: सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का भी ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं नहीं मानती कि महत्वकांक्षी होना गलत है।;
Rajasthan Crisis: सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का भी ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं नहीं मानती कि महत्वकांक्षी होना गलत है।
महत्वकांक्षी होना गलत
कांग्रेस नेता और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कहा कि एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट दोनों सहकर्मी के साथ अच्छे दोस्त भी थे। दुर्भाग्यवश पार्टी ने दो ऐसे नगीने खो दिए जिनमें बेहतरीन क्षमता थी। उन्होंने लिखा कि मैं नहीं मानती कि महत्वकांक्षी होना गलत है। उन दोनों तो मुश्किल समय में काफी मेहनत की थी।
Another friend leaves the party both sachin and jyotirajya were colleagues & good friends unfortunately our party has lost 2 stalwart young leaders with great potential. I don't believe being ambitious is wrong. They have worked hard through the most difficult times.
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) July 14, 2020
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी किया ट्वीट
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैं सचिन पायलट को धैर्य से रहने की सलाह देता हूं। उन्हें इस समय में भावुक नहीं होना चाहिए। उन्होंने लिखा कि आपका भी वक्त आएगा। मैंने भी काफी परेशानियां देखी है और उनसे लड़ने में धैर्य ने ही मेरी मदद की। उन्होंने आगे लिखा कि पावर के पीछे नहीं भागे, वो अपने आप आएगी।
My advise to Sachin Pilot to be patient, not to be emotional. Having bright future your turn will come. I also had similar hurdles but ultimately patience helped. Better not to run after power which will come automatically. Ashok Gehlot may also give due recognition to Mr Pilot.
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) July 14, 2020