Rajasthan: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 सगे भाइयों समेत 5 युवकों की मौत- घर से बिना...

भरतपुर (Bharatpur) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे (Road Accident) में तीन सगे भाइयों समेत पांच युवकों की दर्दनाक मौत (five youths including three real brothers died) हो गई है।;

Update: 2022-05-19 10:36 GMT

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे (Road Accident) में तीन सगे भाइयों समेत पांच युवकों की दर्दनाक मौत (five youths including three real brothers died) हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी नई कार लेकर घरवालों को बिना बताए घुमने निकले थे। इसी दौरान उनकी वेन्यू कार और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में से एक युवक की एक हफ्ते पहले शादी हुई थी। जबकि बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए। घटना बीती रात की बताई जा रही है। 

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला। पलिस ने बताया कि पहाड़ी से कुछ दूर बरखेड़ा के पास यह एक्सीडेंट हुआ है। मृतकों में 18 वर्षीय वासिम, 17 वर्षीय आशिक, 22 वर्षीय अरबाज, 16 वर्षीय परवेज और 19 वर्षीय आलम शामिल है। इनमें अरबाज, परवेज, वसीम सगे भाई थे। जबकि आलम उनके मामा का बेटा और आशिक सगी बहन का बेटा था। वसीम की एक हफ्ते पहले हुई थी। शादी की वजह से घर में सभी मेहमान आए हुए थे। पांच युवकों की मौत से पहाड़ी कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जैसे ही परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया, कार में 5 युवक और बोलेरो में 4 लोग सवार थे। हादसे में बोलेरो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान पहाड़ी से गोपालगढ़ थाने जा रहे एएसआई बाबूलाल मीणा ने घायलों को देखा तो उन्होंने तत्काल पहाड़ी सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया। उसके बाद सूचना पर पहाड़ी पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई। जहां पर उपचार के दौरान कार सवार पांचों युवकों की मौत हो गई। एसीपी ने कहा, शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस कार में ये युवक सवार थे वह हाल ही में खरीदी गई थी। परिवार के सभी युवक बीती रात लगभग 8.15 बजे परिजनों को बिना बताए उसमें घूमने निकले थे।

Tags:    

Similar News