Rajasthan accident: सीकर सड़क हादसे में दो और लोगों की हुई मौत, अबतक 12 की गई जान

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।;

Update: 2023-01-02 11:54 GMT

Rajasthan accident: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी, मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी।

इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार तीन लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और अन्य को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार 14 यात्री जीण माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद खंडेला स्थित गणेश धाम जा रहे थे।

यह हादसा रविवार को पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास हुआ जब एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और एसयूवी मोटरसाइकिल से टकरा गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार बीरबल (50), उनकी पत्नी जानकी देवी (45) और पोती मिताली (डेढ़ साल) की मौत हो गई। इसके बाद एसयूवी ड्रिलिंग रिग मशीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। इससे एसयूवी में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जो खंडेला के गणेश धाम जा रहे थे।

चश्मदीद गणेश राम ने कहा कि एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पहले बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालने में मदद की। हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सीकर के जिलाधिकारी अमित यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों और घायलों के मुआवजे की सिफारिश राज्य सरकार को भेजी गई है। इस बारे में आज कोई फैसला किया जाएगा।

Tags:    

Similar News