Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, अहम मीटिंग आज
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी बीच, आज कांग्रेस ने आज एक अहम मीटिंग बुलाई है। यह बैठक जयपुर में आयोजित की जाएगी। इसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।;
Rajasthan Election 2023: साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने से पहले राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव खत्म हो जाएंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जुट गए हैं। कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति (Congress Election Committee) का गठन किया था। इसकी महत्वपूर्ण बैठक आज जयपुर (Jaipur) में होने वाली है। इस मीटिंग में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत कांग्रेस से अन्य नेता भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसमें ही चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का चयन किया जाएगा।
युवाओं पर ज्यादा फोकस
कांग्रेस की होने वाली मीटिंग में उन सीटों पर सबसे पहले मंथन होगा, जहां पर पार्टी सबसे कमजोर नजर आती है। पार्टी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में उन नेताओं को मैदान में उतारना चाहदती है, जो जनता का ध्यान अपनी तरफ खींच सके। राजस्थान कांग्रेस कमेटी सबसे ज्यादा युवाओं को लेकर उत्साहित है। पार्टी के आलाकमान भी चाहते हैं कि अधिकतर युवाओं को मैदान में उतारा जाए। युवाओं के रूप में जयपुर संभाग की तिजारा से संदीप यादव, सांगानेर से प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, शाहपुरा से मनीष यादव, झुंझुनूं की सूरजगढ़ से सत्येंद्र यादव का नाम युवाओं सूची में आगे बताया जा रहा है। अलवर और सीकर में भी युवाओं पर ही फोकस किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। आज प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में चुनाव में उतरने वाले लोगों की छटनी की जाएगी और किसको टिकट दिया जाए, इस बारे में भी मंथन किया जाएगा। साथ ही, कांग्रेस पार्टी उन सीटों पर भी अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है, जो उसकी कमजोर कड़ी है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति कुछ साफ होती हुई नजर आ रही है।