Assembly Election 2023: राजस्थान में कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी करने से पहले, अमित शाह और जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक, जानें क्या रहा...

Rajasthan में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट की लिस्ट जारी करने वाली है। लिस्ट जारी करने से पहले बीते दिन अमित शाह और जेपी नड्डा की हाईलेवल मीटिंग हुई है। इस बैठक में बीजेपी ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने जानकारी दी है।;

Update: 2023-09-28 06:17 GMT

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान में इसी साल अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव को लेकर लगातार मंथन कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly election) के मद्दे नजर बीते दिन यानी की बुधवार को दिग्गज नेताओं के साथ जयपुर में बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, अर्जून राम मेघवाल समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। बीजेपी की इस बैठक में किन-किन विषयों पर चर्चा हुई। इसको लेकर गजेंद्र शेखावत ने मीडिया को जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर में हुई बैठक के बारे में जानकारी देते कहा, "कल सभी विषयों पर चर्चा हुई है। मीटिंग में सारे राजनीतिक विषयों पर चर्चा की गई है। चुनाव किस दिशा में जा रहा है और सरकार की विफलताओं पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के मुद्दों के बारे में भी चर्चा हुई है। हम चुनाव को किस प्रकार संचालित कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा हुई है। हम लोगों को पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जाएगी उस पर काम करेंगे।"

किन मुद्दों पर हुई चर्चा 

बीजेपी के नेताओं की यह चर्चा ऐसे समय पर हुई, जब भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली है। इस बैठक से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी दो केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ने के मैदान में उतार सकती है। जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में इस बात का बारीकी से आकलन किया गया कि पार्टी की किन सीटों पर कैसी स्थिति है। पिछले चुनावों में कहां जीती, कहां हारी। इसके साथ ही टिकट के बंटवारे और अन्य चुनाव संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हालांकि, बीजेपी कैंडिडेट की पहली लिस्ट कब जारी करेगी। इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:- UP: मुरादाबाद में अपने घर की छत पर फहराया पाकिस्तान का झंडा, बाप-बेटे के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

Tags:    

Similar News