राजस्थान सीमा में घुसपैठ की कोशिश, दो पाकिस्तानियों को बीएसएफ ने किया ढ़ेर
राजस्थान सीमा में दो पाकिस्तानियों ने घुसपैठ की कोशिश की। जानकारी मिल रही है कि बीएसएफ ने दोनों पाकिस्तानियों को मार गिराया है।;
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया। यह घटना श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर सैक्टर के ख्यालीवाला इलाके में मंगलवार देर रात एक बजे हुई। श्रीगंगानगर के जिलाधिकारी राजन दुष्यंत ने इसकी पुष्टि की है।
बीएसएफ के एक बयान के अनुसार, सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने हथियारबंद तस्करों के नापाक प्रयास को नाकाम कर दिया और दो तस्करों को मार गिराया। बीएसएफ ने कहा कि उसने शाहबाज अली का एक पाकिस्तानी पहचान पत्र भी बरामद किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से दो लोगों को अंर्तराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ते देखा तो उन्हें ललकारा। लेकिन वे रुके नहीं बल्कि उन्होंने भारतीय सीमा में घुसकर भागने की कोशिश की। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग की। इसमें दोनों पाक नागरिक मौके पर ही मारे गए। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने इसकी सूचना पाक रेंजर को दी, लेकिन अभी उनकी ओर से कोई भी शव लेने नहीं आया। इसके बाद बल के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
बीएसएफ के एक बयान के अनुसार, सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने हथियारबंद तस्करों के नापाक प्रयास को नाकाम कर दिया और दो तस्करों को मार गिराया। बीएसएफ ने कहा कि उसने शाहबाज अली का एक पाकिस्तानी पहचान पत्र भी बरामद किया।