राजस्थान उपचुनाव : चुनाव वाले इलाकों में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद, अन्य संदेहास्पद सामग्री भी जब्त

सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तारानगर में FST, SST और पुलिस टीम ने एक चौपहिया वाहन में 288 शराब के कार्टून बरामद किए। इस अवैध शराब की बाजार में कीमत आठ लाख 72 हजार रुपए आंकी गई है;

Update: 2021-04-08 05:43 GMT

जयपुर। राजस्थान के उपचुनाव (Rajasthan By-elections) वाले इलाकों में 8.72 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब (Illegal liquor) बरामद की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Chief Electoral Officer Praveen Gupta) ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तारानगर में FST, SST और पुलिस टीम ने एक चौपहिया वाहन में 288 शराब के कार्टून बरामद किए। इस अवैध शराब की बाजार में कीमत आठ लाख 72 हजार रुपए आंकी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूरू जिले में अब तक 57 लाख 40 हजार 864, राजसमंद में 3 लाख 20 हजार 492 और भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक एक करोड़ 36 लाख 9368 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी और अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की गई है। गुप्ता ने कहा स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग की नजर चुनाव के दौरान अवैध शराब, नकद राशि और संदेहास्पद सामग्रियों पर पैनी नजर है।

उधर, खबर को संदिग्ध पेड न्यूज माना, चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के निर्देश

राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की गतिविधियों के बीच राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति एमसीएमसी ने राजसमंद जिले से प्रकाशित समाचार पत्र में एक समाचार को संदिग्ध पेड न्यूज़ मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा पेड न्यूज़ पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संदिग्ध पेड न्यूज़ मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि किस अखबार में कौनसी खबर को संदिग्ध पेड न्यूज माना गया है।

Tags:    

Similar News