Rajasthan Accident: सीकर में कार पलटी, तीन की मौत, चार घायल

राजस्थान में सीकर के नेछवा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक कार पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।;

Update: 2023-01-13 10:28 GMT

Rajasthan Accident: राजस्थान (Rajasthan) में सीकर (Sikar) के नेछवा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक कार पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। जो झुंझुनू से नागौर एक शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हुआ है।

पुलिस ने कहा कि सुबह घना कोहरा था। शुरुआती जांच में कार के किसी चीज से टकराने के बाद वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। हादसे में मरजीना (30), ताहिरा (45) और अरमान (2) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह नेछवा क्षेत्र में कार पलटने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। जिसका अभी इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी सातों लोग एक ही परिवार के थे, जो झुंझुनू से नागौर में एक शोक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कोहरे के चलते उनकी कार पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोहरे के चलते कार किसी चीज से टकराई है। जिसके बाद चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  

Tags:    

Similar News