गहलोत सरकार के मंत्री ने Sachin Pilot को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- जल्द ले फैसला, नहीं तो...

राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (CM Ashok Gehlot) में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को सचिन पायलट पर जल्द फैसला लेना चाहिए।;

Update: 2023-05-24 14:28 GMT

राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (CM Ashok Gehlot) में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को सचिन पायलट पर जल्द फैसला लेना चाहिए। मंत्री खाचरियावास ने आलाकमान को सतर्क करते हुए कहा कि पायलट पर आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोई फैसला नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी को राज्य में बड़ा नुकसान हो सकता है। 

बता दें कि सचिन पायलट लगातार सीएम अशोक गहलोत की कार्यशैली से नाराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों नेताओं की बीच जमकर खींचतान भी हो रही है। इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री खाचरियावास ने भी पायलट को लेकर बड़ा बयान दे दिया। खाचरियावास ने कहा है कि पायलट पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा, देरी हुई तो कांग्रेस (Congress) को राज्य में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan: गहलोत-पायलट के समर्थकों में चले ताल-घूंसे, देखती रह गई पुलिस

वहीं, इससे पहले राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों में चली आ रही जुबानी जंग अब मारपीट में बदल गई थी। इसका ताजा उदाहरण अजमेर (Ajmer) में देखने को मिला था, जहां राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन (Amrita Dhawan) के कार्यक्रम में दोनों नेताओं के समर्थक आपस में लड़ पड़े थे। इस दौरान समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, जिससे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि इस साल के आखिर में राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election) होना है। परंतु सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पायलट अब खुलकर गहलोत के विरोध में उतर आए हैं। वे अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे पार्टी सकते में है। चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच ये जंग पार्टी पर भारी पड़ सकती है, चूंकि सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के कद्दावर नेता हैं। 2018 में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तो पायलट ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। इनके नेतृत्व में ही 2018 का राजस्थान चुनाव लड़ा गया था। उस दौरान कांग्रेस को जीत मिली थी।

Tags:    

Similar News