Rajasthan Corona : 74 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 986 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से लेागों को अपनी चपेट में ले रहा है। खासकर पिछले एक हफ्ते से तो यहां संक्रमणों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।;

Update: 2020-08-26 10:37 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से लेागों को अपनी चपेट में ले रहा है। खासकर पिछले एक हफ्ते से तो यहां संक्रमणों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74 हजार को पार कर गई है। खासकर जोधपुर, जयपुर जैसे बड़े जिले इस संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।

भले ही रिकवरी रेट 80 फीसदी हो, लेकिन संक्रमण की चैन ना टूटना राज्य के लोगों को रिस्क में डाल रही है। अब छह महीने बाद जब लोग सावधानी बरतते हुए थक चुके हैं, तो यह रिस्क और भी बढ़ जाता है। आज सुबह के आंकड़े देखें तो सिर्फ 8 जिलों से 610 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। हालांकि मौत के आंकड़े फिर स्थिर हैं। सुबह 6 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में अब तक 986 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। हर जिला अब संक्रमण के चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है।

जोधपुर में सबसे ज्यादा केस

राज्य में सबसे ज्यादा सैम्पल जोधपुर जिले से लिए गए हैं और यहीं से सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आज सुबह ही यहां से 136 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। राजधानी जयपुर में 126 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं बीकानेर में भी हर दिन 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सुबह के आंकड़ों में यहां से 127 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। इनके अलावा अजमेर में 58, अलवर में 70, पाली में 40, कोटा में 28 और सीकर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मौतों की बात करें तो आज बीकानेर में 2, जयपुर में 3 और सीकर से 1 कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज हुई है।

Tags:    

Similar News