Rajasthan Corona Update : 209 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख 15 हजार के पार

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नए मामले मंगलवार को सामने आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,603 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2752 हो गयी है।;

Update: 2021-01-20 04:07 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर लोगों की चिंताएं कुछ कम हुई हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं अब प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य भी जोरों पर चली रहा है। राज्य सरकार की इस घातक बीमारी को लेकर कुछ हद तक टेंशन कम जरूर हुई है क्योंकि एक समय ऐसा था जब इस बीमारी पर नियंत्रण करना सरकार के सामने चुनौती बना हुआ था। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नए मामले मंगलवार को सामने आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,603 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2752 हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई है। जिससे मरने वालों संख्या अब बढ़कर 2752 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 512, जोधपुर में 300, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 537 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,08,547 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में 4304 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 48, कोटा में 33, जोधपुर में 23, नागौर में 18, अजमेर में 16, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा में 10-10 नये संक्रमित शामिल हैं।

Tags:    

Similar News