Rajasthan Corona Update : एक और मरीज ने तोड़ा दम, 101 नए मामले मिले, एक दिन में रिकॉर्ड इतने कर्मियों के लगे टीके
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 108 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,15,135 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2782 लोगों की मौत हो चुकी है;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2782 हो गई। इसके साथ ही 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,166 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 का 1249 लोगों का इलाज चल रहा था। नए मामलों में बुधवार को जयपुर में 25, जोधपुर में 19, कोटा-उदयपुर में 8-8, डूंगरपुर में 7, राजसमंद-सीकर-चित्तोडगढ में 5-5, बाडमेर में 4 नये संक्रमित शामिल है। वहीं राज्य के 33 जिलों में से 15 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 108 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,15,135 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2782 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 305, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।
एक दिन में सवा लाख कर्मियों को लगाया गया टीका
राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 1,22,367 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के 1,22,030 कर्मियों को और 337 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि विभाग ने लक्ष्य के करीब 95 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया है। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार बुधवार को 687 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। राज्य में अब तक 7,44,632 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15334 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।