Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का प्रकोप थमा, संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट, 11 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग (Health Department) की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये है जिनमें जयपुर (Jaipur) के पांच एवं उदयपुर (Udaipur) के चार, टोंक (Tonk) और जैसलमेर (Jaisalmer) के एक एक नए मामले हैं। राज्य के 33 जिलों में से 29 जिले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त पाये गये। आंकड़ों के अनुसार इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8954 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 32 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब राज्य में 220 मरीज उपचाराधीन हैं।
कोरोना मुक्त हुआ भीलवाड़ा
भीलवाड़ा (Bhilwara) कोरोना मुक्त हो चुका है। साढ़े सोलह माह बाद जिले में एक भी कोरोना रोगी नहीं है। मंगलवार को एक भी केस नहीं मिला जबकि 607 सैम्पल की जांच की गई थी। इधर, कोरोना की तीसरी लहर (Corona Virus Third Wave) से लड़ने के लिए अब हर जिले में ऑक्सीजन बैंक बनाए जाएंगे। जिलों के ऑक्सीजन बैंक में 100 से 500 कंसंट्रेटर रहेंगे। संभागीय मुख्यालय पर 500 कंसंट्रेटर वाले बैंक होंगे। भीलवाड़ा, अलवर, पाली व श्रीगंगानगर में 200 एवं अन्य सभी जिलों में 100-100 कंसंट्रेटर के बैंक बनेंगे। राज्य सरकार ने आदेश दे दिए। इस बैंक से मरीज के परिजन निशुल्क कंसंट्रेटर ले जा सकेंगे। इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।