Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 157 और लोगों की मौत

पिछले 24 घंटो में राज्य में सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 157 और लोगों की मौत हो गई जबकि 11,597 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई ।;

Update: 2021-05-18 03:36 GMT

Rajasthan Corona : राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि इस घातक बीमारी से मरनेवालों को आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। पिछले 24 घंटो में राज्य में सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 157 और लोगों की मौत हो गई जबकि 11,597 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि इसी दौरान 29,459 मरीजों के ठीक होने से राज्य में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 157 और लोगों की मौत होने के कारण राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,934 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार वहीं राज्य में अभी 1,76,363 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं जबकि रविवार को यह संख्या 1,94,382 थी।

जयपुर में सबसे अधिक मामले आए सामने

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 11,597 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 2023 नए मरीज मिले है इसके अलावा अलवर में 1104, जोधपुर में 954, कोटा में 525, उदयपुर में 510, गंगानगर में 450, बीकानेर में 410, भरतपुर में 409 नये संक्रमित मरीज पाये गये है। आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में इस दौरान 29,459 और मरीज ठीक हुए है।

Tags:    

Similar News