Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 116 नए मामले, जानिए अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़ कर 3,18,021 हो गई है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप कुछ कम हो गया है। प्रदेश में इस घातक बीमारी को लेकर स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं इस बीमारी पर कुछ हद तक नियंत्रण लगने के बाद से राज्य सरकार की मुश्किलें कुछ कम हुई हैं और लोगों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है।
कोरोना वैक्सिनेशन की बात करें तो राजस्थान में टीकाकरण अभियान भी बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़ कर 3,18,021 हो गई है।
अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस महामारी से अब तक 2771 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के 116 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,021 हो गयी जिनमें से 1581 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में कोटा में 34, जयपुर में 17, अलवर में 12, जोधपुर में 11, उदयपुर में 6, भीलवाडा में 5 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान शुक्रवार को राज्य में 173 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,13,669 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।