Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का 'रोना' जारी, 74 और मरीजों ने तोड़ा दम, 15,809 नए मामले

पिछले 24 घंटों में यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,809 नए मामले आए और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 5,14,437 हो गई है।;

Update: 2021-04-26 03:41 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) को लेकर स्थिति अब बिगड़ती ही जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और मरनेवालों का आंकड़ा भी डराने वाला साबित हो रहा है। इस घातक बीमारी की दूसरी लहर ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ा कर रख दी है। पिछले 24 घंटों में यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,809 नए मामले आए और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 5,14,437 हो गई है।

3,601 लोगों की जा चुकी है जान

वहीं, 74 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक 3,601 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में शनिवार को 15,809 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,14,437 हो गई है जिनमें 1,36,702 रोगी उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों में जयपुर में 3,145, जोधपुर में 1,411, उदयपुर में 1,103, कोटा में 701, अलवर में 1,324, पाली में 667, सवाई माधोपुर में 609, सीकर में 595, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 514, अजमेर में 706, सीकर में 540 और हनुमानगढ़ में 517 नये मरीज शामिल हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में 6,649 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,74,134 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 13, जोधपुर में 12, उदयपुर में आठ, कोटा में सात, पाली में छह, सीकर व बीकानेर में पांच-पांच मरीजों की मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News