Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 16,487 नये रोगी, 160 और मौतें
पिछले 24 घंटों में राज्य में इस संक्रमण के सोमवार को 16,487 नए मामले सामने आए जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 160 और मरीजों की मौत हो गई।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी है। प्रदेश में इस घातक बीमारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोरोना की वजह से फैली महामारी ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी परेशानी बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में इस संक्रमण के सोमवार को 16,487 नए मामले सामने आए जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 160 और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी।
दो लाख से अधिक मरीज उपचाराधीन
चिकित्सा विभाग की जानकारी में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के अभी 203017 मामले उपचाराधीन हैं और इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,825 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,487 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, कोटा में 945, अलवर में 906, भरतपुर में 877, बीकानेर में 508,चूरू में 503, भीलवाडा में 501 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 13,499 और मरीज ठीक हुए।
उधर सूचना आयुक्त तीन दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे
राजस्थान में कोरोना संकट से उपजी स्थिति को देखते हुए सूचना आयोग ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने की घोषणा की है। आयोग ने एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता और अन्य सूचना आयुक्तों लक्ष्मण सिंह, आर पी बरबड़ ,शीतल धनकड़ और नारायण बारेठ ने तीन-तीन दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने करने का निर्णय किया है।