Rajasthan Corona Update : संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी, 172 नए मामले मिले, 14 और लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी है। प्रदेश में इस घातक बीमारी का प्रकोप भी अब कम होता दिख रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का असर अब दिखने लगा है। वहीं इस बीमारी का ग्राफ कम होने के बाद प्रदेश सरकार और आम लोगों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 45, बीकानेर में 19, अलवर में 16, बाड़मेर में 14, सीकर में 12 और उदयपुर में 11 नये मामले शामिल हैं।
इन जिलों में नहीं मिला कोई भी संक्रमित
वहीं राज्य के 13 जिलों बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बांरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जालौर, झालावाड़, पाली, प्रतापगढ़ में मंगलवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान इस घातक संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8856 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 1006 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 5619 संक्रमित उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 45, बीकानेर में 19, अलवर में 16, बाड़मेर में 14, सीकर में 12 और उदयपुर में 11 नये मामले शामिल हैं।