Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 17,987 नए मरीज, 160 और मौतें

पिछले 24 घंटों में राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,987 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से और 160 मरीजों की मौत हुई हैं। राज्य में फिलहाल 1,99,307 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं।;

Update: 2021-05-09 04:02 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में इस घातक बीमारी को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,987 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से और 160 मरीजों की मौत हुई हैं। राज्य में फिलहाल 1,99,307 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,506 लोगों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,987 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4202, जोधपुर में 1852, उदयपुर में 1032 व अलवर में 1003 नये रोगी शामिल हैं। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में और 17,667 मरीज ठीक हुए हैं।

जितने नए संक्रमित मरीज मिले उतने ही मरीज बीमारी से ठीक हुए

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के बीच शनिवार को एक राहत भरी खबर मिली। शनिवार को जितने नए संक्रमित मरीज मिले, लगभग उतने ही मरीज स्वस्थ भी हुए। इतना ही नहीं, शनिवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार की तुलना में कम भी रहा। शुक्रवार को जहां 18,231 नए मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को 17,987 नए संक्रमित मिले। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा संक्रमितों से केवल 320 कम रहा। शनिवार को प्रदेश में 17,667 मरीजों ने कोरोना को मात दी। वहीं, विभागीय रेकॉर्ड के अनुसार 160 लोगों की मौत कोरोना से हुई। ऐसे में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,99,307 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7,38,786 हो गई है।

Tags:    

Similar News