Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18 नए मामले, 33 लोग संक्रमण से हुए ठीक

चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में अब तक 8952 लोगों की हो चुकी है मौत कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये।;

Update: 2021-07-27 05:18 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अब टलता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई थी उन बुरी यादों से गुजरना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया है। लेकिन हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग (Health Department) की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में अब तक 8952 लोगों की हो चुकी है मौत कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये। नए मामलों में जयपुर के पांच, अलवर के चार नए मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8952 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 298 मरीज उपचाराधीन हैं।

उदयपुर में नहीं मिल पा रही पर्याप्त वैक्सीन

उदयपुर में टीकाकरण मंथर गति से चल रहा है। यदि ये ही हाल रहे तो पूरा साल गुजर जाएगा लेकिन टीकाकरण पूरा नहीं हो पाएगा। इसका मुख्य कारण है समय पर जरूरत के अनुसार पूरी वैक्सीन नहीं मिलना है, फिलहाल चिकित्सा विभाग का दावा है कि यदि वैक्सीन उपलब्ध हो जाए तो प्रतिदिन 40 हजार टीके लगाए जा सकते हैं, जबकि इन दिनों जो वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है, वह एक या दो दिन में ही समाप्त हो रही है। 

Tags:    

Similar News