Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना वायरस के 18,298 नए मामले सामने आए, 159 रोगियों की मौत

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली। राज्‍य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,89,178 है।;

Update: 2021-05-03 04:42 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) बेकाबू हो गया है। प्रदेश में इस घातक बीमारी ने आम लोगों को तो परेशान किया ही है साथ ही प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) के लिए भी यह बीमारी चिंता का विषय बनी हुई है। कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में महामारी के हालात पैदा हो गए हैं। राजस्थान में भी इस बीमारी ने अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए हैं जिसकी वजह से यह महामारी अभी जल्द खत्म होती हुई नहीं दिख रही है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली। राज्‍य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,89,178 है। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,558 लोगों की जान जा चुकी है।

जयपुर में फिर मिले सबसे अधिक मामले

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के18,298 मामले सामने आए। जयपुर में 4456, जोधपुर में 2212 व उदयपुर में 1212 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमितों में सुजानगढ़ (चुरू) से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मनोज मेघवाल भी शामिल हैं। विभाग ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11,262 लोग ठीक हुए हैं। राजस्थान में जिस हिसाब से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि अभी यहां हालात और भी ज्यादा बिगड़ने वाले हैं क्योंकि सरकार की तमाम कोशिशों व पाबंदियों के बावजूद संक्रमितों की संख्या घटने के बजाए बढ़ रही है। 

Tags:    

Similar News