Rajasthan Corona Update : 213 नए मामले आए सामने, तीन और लोगों की गई जान
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सोमवार को आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,394 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2750 हो गयी है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने धीमी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति सुधरती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सोमवार को आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,394 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2750 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2750 हो गयी। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सुधरती जा रही है।
कहां कितनी हुई मौतें
राज्य में अब तक जयपुर में 512, जोधपुर में 300, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 626 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,08,010 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 213 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,15,394 हो गयी जिनमें से 4634 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में कोटा में 41, नागौर में 24, जयपुर में 23, जोधपुर में 22, भीलवाडा में 16 नये संक्रमित शामिल हैं।