Rajasthan Corona Update : कोरोना का फिर बढ़ रहा प्रकोप, 237 नए मामले मिले
प्रदेश में इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नए मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,22,518 हो गई।;
जयपुर। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। अभी यह बीमारी और दहशत फैला सकती है। राजस्थान (Rajasthan) की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ती दिख रही है। प्रदेश में इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नए मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,22,518 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण से 2789 मरीजों की मौत हो चुकी हैं अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 237 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,22,518 हो गई जिसमें 2242 रोगी उपचाराधीन हैं।
सबसे अधिक मामले जयपुर में
नये मामलों में जयपुर में 31, जोधपुर में 27, डूंगरपुर-कोटा में 26-26, उदयपुर में 19, भीलवाडा में 18, राजसमंद में12, बांसवाडा में 11, अजमेर-प्रतापगढ में 10-10, हनुमानगढ में 9, जालौर में 7 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 137 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,17,487 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2789 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 307, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120,उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।