Rajasthan Corona Update : कोरोना के 26 नए मामले मिले, एक और मरीज ने तोड़ा दम
चिकित्सा विभाग के रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए। नये मामलों में जयपुर में पांच, उदयपुर में चार नये मामले शामिल हैं।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर खतरा अब टलता जा रहा है। प्रदेश में इस घातक बीमारी का प्रकोप कम होते के साथ ही सरकार और आम आदमी की मुश्किलें कुछ कम हुई हैं। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के रविवार को 26 नए मामले सामने आए। वहीं इस घातक संक्रमण से एक और रोगी की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए। नये मामलों में जयपुर में पांच, उदयपुर में चार नये मामले शामिल हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से प्रतापगढ़ एक संक्रमित मरीज की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 8950 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 49 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 472 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
जोधपुर जिले में जहां अधिक सैंपल लिए गए, वहीं से ही सर्वाधिक संक्रमित सामने आए हैं। लेकिन शहर के महामंदिर जोन की 31.6 प्रतिशत और बनाड़ ब्लॉक में 43.2 प्रतिशत सर्वाधिक संक्रमण दर रही। हालांकि जोधपुर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित भी मसूरिया जोन व लूनी ब्लॉक से सामने आए हैं। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप तो कम हुआ है मगर इस घातक बीमारी की तीसरी लहर का खतरा अभी पूरे राज्य में मंडरा रहा है। हालांकि राज्य में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा रहा है।