Rajasthan Corona Update : कोरोना को लेकर हालात बेहतर, तेजी से गिर रहा संक्रमितों का ग्राफ

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 308 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में संक्रमण के 308 नये मामले आये हैं।;

Update: 2021-06-14 03:29 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर हालात सुधरते जा रहे हैं। पूरे देश में ही तबाही मचा चुकी इस घातक बीमारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। राजस्थान में लगाई पाबंदियों और लॉकडाउन के कारण भी संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि जैसे जैसे संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है वैसे ही प्रदेश सरकार लगाई गई पाबंदियों में ढील भी देती जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 308 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में संक्रमण के 308 नये मामले आये हैं। नये मामलों में अलवर में 49, राजधानी जयपुर में 48, बीकानेर में 22, झुंझुनू में 19 व जोधपुर में 18 नये मामले शामिल हैं। वहीं राज्य के चार जिलों बांसवाड़ा, बांरा, धौलपुर, करौली में रविवार को कोई नया मामला नहीं आया है।

राज्य में 7,441 संक्रमित उपचाराधीन

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8,822 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 1260 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब तक राज्य में 7,441 संक्रमित उपचाराधीन है।

Tags:    

Similar News