Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 33 नए मामले, 74 लोग संक्रमण से हुए ठीक
चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जोधपुर में सात व जयपुर में पांच नये मामले शामिल हैं।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) को लेकर स्थिति बहुत सुधरी है। यहां अब तक के सबसे कम मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग (Health Department) द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये हैं। वहीं नए मामलों में जोधपुर में सबसे अधिक सात मामले और जयपुर में पांच नए संक्रमित मिले हैं।
अब तक कुल 8945 लोगों की हो चुकी है मौत
Health Department के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में इस बीमारी से कुल 8945 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब हालात थोड़े सुधरे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। बता दें कि राहतभरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 33 नए मामलों के साथ 74 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 661 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
टीके की कमी के चलते 25 जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण
राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप तो कम हुआ है मगर यहां एक नई समस्या सामने आ रही है। राज्य में अब टीके की कमी की समस्या उत्पन्न हो रही है। यही वजह है कि यहां 33 जिलों में से 25 जिले ऐसे हैं जहां सोमवार को टीकाकरण का सत्र आयोजित नहीं हो सका। स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि सोमवार को राज्य के पास केवल 10,000 खुराक थीं इसलिए राज्य के लगभग 25 जिलों में टीकाकरण सत्र कार्यक्रम (vaccination session schedule) नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि राज्य ने जुलाई के लिये 1.5 करोड़ खुराक की मांग की थी लेकिन केन्द्र ने 65 लाख खुराक का आवंटन किया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में बड़ी संख्या में लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जानी है जिसके लिये पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता है।