Rajasthan Corona Update : संक्रमण के 3454 नये मामले, 85 और लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले सामने आये है वहीं इस घातक संक्रमण से 85 और लोगों की मौत हो गई।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ हद तक कम जरूर हुए हैं मगर इस घातक बीमारी को लेकर खतरा अभी टला नहीं है। प्रदेश में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है क्योंकि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का साया मंडरा रहा है जो सबसे ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। हाल ही में बड़ी संख्या में यहां बच्चों में संक्रमण पाया गया है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार के सामने कई चुनौतियां फिर से खड़ी हो गई हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले सामने आये है वहीं इस घातक संक्रमण से 85 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी।
चिकित्सा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले आये है। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 775, गंगानगर में 231, जोधपुर में 229, अलवर में 212, उदयपुर में 182, हनुमानगढ में 148, अजमेर-झुंझुनूं में 121-121, कोटा-पाली में 111-111, जैसलमेर में 108 नये मामले शामिल है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान राज्य में 10,396 लोगों के ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक 8,51,998 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है। अब राज्य में 71,099 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। बुधवार को यह संख्या 78,126 थी।