Rajasthan Corona Update : कोरोना का थमा प्रकोप, संक्रमण के 35 नए मामले मिले

चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये, जिनमें से उदयपुर में 8 और जयपुर में 7 मामले आए हैं।;

Update: 2021-07-17 03:27 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम होता जा रहा है। प्रदेश में इस घातक बीमारी को लेकर स्थिति अब काफी बेहतर होती जा रही है। वहीं इस बीमारी के प्रकोप के कम होते ही प्रदेशवासियों और राज्य सरकार की दिक्कतें कुछ कम हुई हैं। जैसे-जैसे संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं प्रदेश में सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में भी ढील दी जा रही है। हालांकि अभी यह बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। अभी राजस्थान सहित देशभर में इस घातक बीमारी की तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। जिसे लेकर चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 35 नये मामले सामने आए।

चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये, जिनमें से उदयपुर में 8 और जयपुर में 7 मामले आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8947 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 33 जिलों में से 22 जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 54 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 503 संक्रमित उपचाराधीन हैं। बता दें कि जैसे-जैसे संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं प्रदेश में सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में भी ढील दी जा रही है।

Tags:    

Similar News